रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*
अंबेडकरनगर 29 अप्रैल 2021। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु संवेदनशील, सामान्य, अति संवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सभी से शांतिपूर्वक मतदान करने का अपील किया।अवगत कराना है कि विकासखंड कटेहरी में-103, जलालपुर में 123 ,अकबरपुर में 142, टांडा में 130, भीटी में 96, बसखारी में 77, रामनगर में 105, जहांगीरगंज में 92तथा भियांव में 84 मतदान केंद्र हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 952, जिसमें कुल सामान्य 707, संवेदनशील 76, अतिसंवेदनशील 138 तथा अतिसंवेदनशील प्लस 31 हैं ।कुल मतदेय स्थलों की संख्या 2754 है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर हिंडी विकासखंड कटेहरी में 11.59%, प्राथमिक विद्यालय पांती विकासखंड कटेहरी में 17.13%, प्राथमिक विद्यालय पहितिपुर विकासखंड कटेहरी में 17.30%, प्राथमिक विद्यालय अड़नपुर विकासखंड भीटी में 15.47 %, प्राथमिक विद्यालय चौड़ाहप्राश विकासखंड भियांव में 33.73% मतदान किया गया। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शुरू हुआ। मतदान शांतिपूर्ण हो रहा था ।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का भी पालन कराया जा रहा था।
- अम्बेडकर नगर