रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *मतदान पार्टियों की रवानगीकाजिलानिर्वाचनअधिकारी /जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिसअधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने विभिन्न विकास खंडों के रवानगी स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया*

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मतदान पार्टियों की रवानगीकाजिलानिर्वाचनअधिकारी /जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिसअधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने विभिन्न विकास खंडों के रवानगी स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया*
अंबेडकरनगर 28 अप्रैल 2021। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मतदान कार्य को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आज हो रहे मतदान पार्टियों की रवानगी का जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने विभिन्न विकास खंडों के रवानगी स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड के मतदान पार्टी के रवानगी स्थल छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पॉलिटेक्निक अकबरपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक बैजपुर( श्रवण क्षेत्र )कटेहरी ,कन्या इंटर कॉलेज भीटी तथा टी.एन.पी.जी. कॉलेज टांडा आदि जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों /मतदान पार्टियों, जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किए जाने को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्रों पर पूर्व में ही सुनिश्चित करने तथा जो भी लेखन सामग्री आदि मिले हैं, उसका पीठासीन अधिकारी अनिवार्य रूप से मिलान कर ले। इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समस्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगाए गए अधिकारी/ कर्मचारी एवं पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, माक्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here