रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*उम्मीदवार बीडीसी की हुई आकस्मिक मृत्यु चुनाव को नही कोई असर*
अंबेडकरनगर।जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है इस दौरान एक बीडीसी उम्मीदवार की आकस्मिक मृत्यु हो गई लेकिन उक्त सीट का चुनाव स्थगित नहीं होगा बल्कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराया जाएगा। विकास खंड टाण्डा के वार्ड संख्या 15 मीरानपुर बभनपुर से बीडीसी प्रत्याशी श्रीकांत प्रजापति निवासी फरीदपुर की सोमवार को आकस्मिक हो गई जिसके बाद चुनाव स्थगित होने की चर्चाएं क्षेत्र में चलने लगी। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने उक्त सम्बंध में निर्वाचन आयोग से संपर्क साधा तो पता चला कि बीडीसी उम्मीदवार की मृत्यु होने लार चुनाव स्थगित नहीं किया जाता है बल्कि चुनाव पूर्व की भांति होगा और मृतक भी मतदान में भाग लेगा और अगर मृतक चुनाव जीत गया तो पुनः चुनाव होगा अन्यथा मृतक के अलावा जो जीतेगा वो बीडीसी बनेगा। उक्त बात की पुष्टि टाण्डा तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने किया जबकि टाण्डा खंड विकास अधिकारी का सरकारी नबंर पर कई बार फोन करने के बावजूद उठाया नहीं गया। 29 अप्रैल को जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है इस दौरान एक बीडीसी उम्मीदवार की आकस्मिक मृत्यु हो गई लेकिन उक्त सीट का चुनाव स्थगित नहीं होगा बल्कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराया जाएगा।
- अम्बेडकर नगर