रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *29 अप्रैल को होने वाले मतदान से एक दिन पहले जिले के 27 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सीमा को किया जाएगा सील*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*29 अप्रैल को होने वाले मतदान से एक दिन पहले जिले के 27 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सीमा को किया जाएगा सील*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए 29 अप्रैल को होने वाले मतदान से एक दिन पहले जिले के 27 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सीमा को सील कर दिया जाएगा। सभी 18 थाना क्षेत्रों में कुल 36 बैरियर लगाए जाएंगे, जहां तैनात पुलिसकर्मी प्रत्येक आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखेंगे। मतदान प्रक्रिया को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर एक कंपनी पैरा मिलिट्री व 3 कंपनी पीएसी की तैनाती रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर जिले की पुलिस फोर्स के अलावा अन्य जनपदों से आए ढाई हजार सिपाहियों की तैनाती रहेगी। 300 दरोगा के साथ ही 200 हेड कांस्टेबलों की भी तैनाती की जाएगी।पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए के लिए होने वाले नामांकन, नाम वापसी व चुनाव चिह्न के आवंटन की प्रक्रिया को सकुशल निपटाने के बाद अब पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान 29 अप्रैल को होने वाले मतदान पर है। मतदान प्रक्रिया को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।मतदान को लेकर किए जाने वाले कड़े सुरक्षा प्रबंध का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मतदान के 24 घंटे पहले ही जिले में 17 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सीमा को सील कर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा सभी 18 थाना क्षेत्रों में कुल 36 बैरियर लगाए जाएंगे, जहां तैनात पुलिसकर्मी आवागमन करने वालों पर कड़ी निगाह रखेंगे।एएसपी संजय कुमार राय ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल निपटाने के लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस केंद्रों पर एक कंपनी पैरा मिलिट्री व 3 कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जिले की पुलिस के साथ ही बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर व अमेठी से आए कुल ढाई हजार सिपाही विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। 300 दरोगा व 200 हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी। 6 विभिन्न जनपदों के 3 हजार होमगार्ड व पीआरडी जवानों की भी तैनाती विभिन्न मतदान केंद्रों पर की जाएगी। बताया कि यदि किसी ने भी मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने का प्रयास किया, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here