रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*सांस फूलने से एक ही रात तीन ग्रामीणों व हेल्थ विजिटर वर्कर के पद पर तैनात महिला की मौत अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 865*
अंबेडकरनगर। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते होम आइसोलेट सीएचसी बसखारी में हेल्थ विजिटर वर्कर के पद पर तैनात महिला की मौत हो गई। उस समय वह घर में अकेली थी। गुरुवार को काफी देर बाद तक दरवाजा न खुलने पर स्थानीय नागरिकों ने सूचना स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस को दी। बाद में गाजीपुर से आई बेटी की मौजूदगी में पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद औपचारिकता पूरी कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 865 हो गई है।सीएचसी बसखारी में हेल्थ विजिटर वर्कर के पद पर तैनात अवध रानी (59) बीती 17 अप्रैल को जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। इसके बाद वह बसखारी बाजार स्थित आवास पर होम आइसोलेट हो गई थीं। बताया जाता है कि उनकी तबीयत में तेजी से सुधार भी हो रहा था। बुधवार की रात 11 बजे तक उन्होंने परिचितों से बात भी मोबाइल फोन पर की थी। गुरुवार को सुबह जब काफी देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो इर्दगिर्द के नागरिकों को चिंता सताने लगी। उन्होंने इसकी जानकारी सीएचसी बसखारी के अधिकारियों वकर्मचारियों को देने के साथ ही बसखारी पुलिस को दी। साथ ही सूचना गाजीपुर में रह रही अवध रानी की पुत्री पूनम को भी दी गई।पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारी महिला की पुत्री का ंइंतजार करने लगे। लगभग दो घंटे बाद पूर्वाह्न को पूनम आई, तो उनकी मौजूदगी में पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो वहां अवध रानी मृत मिलीं। पुलिस ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव पुत्री को सौंप दिया। बाद में शव का लंगर पीरघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।बताया जाता है कि महिला के पति व उसके एक पुत्र का पूर्व में ही निधन हो चुका है। उसके सिर्फ एक पुत्री पूनम है, जिसका विवाह गाजीपुर में हुआ था। इस बीच गुरुवार को भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा। सीएमओ कार्यालय के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 865 हो गई है। इस बीच बीओबी औरंगनगर के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया।
आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव थी महिला
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सीएचसी बसखारी में हेल्थ विजिटर वर्कर के पद पर तैनात जिस महिला की उसके आवास में मौत हुई है, उसकी
आरटीपीसीआर जांच में तीन दिन पहले ही निगेटिव आई थी। बताया कि जिला अस्पताल में मीडियाकर्मी को मृत अवस्था में लाया गया था। उन्होंने महरुआ थाना क्षेत्र में सांस फूलने से तीन ग्रामीणों की मौत होने से इनकार किया। कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की
जानकारी नहीं है।एक ही रात तीन ग्रामीणों की मौत से हड़कंपमहरुआ थाना क्षेत्र स्थित गांव में बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही रात में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों को ही सांस फूलने की समस्या हुई। इसमें एक को सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां ऑक्सीजन समय पर न मिलने पर उसने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य का समय पर इलाज सुनिश्चित न होने से मौत हो गई। इसके अलावा बुधवार की रात जिला अस्पताल में एक मीडियाकर्मी की सांस फूलने से मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि सांस फूलने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन
चिकित्सकों ने न तो भर्ती किया और न ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराई। इसके चलते ही उसकी मौत हो गई।
- अम्बेडकर नगर