रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कैप्टन सुप्रशान्त दूबे व सीबीएसई पैटर्न के डीएवी एकेडमी विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सिंह का करोना से निधन*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कैप्टन सुप्रशान्त दूबे व सीबीएसई पैटर्न के डीएवी एकेडमी विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सिंह का करोना से निधन*
अम्बेडकरनगर। जिले के मोहसिन मंसूरपुर निवासी कैप्टन सुप्रशान्त दूबे 55 वर्ष का कोरोना से मौत हो गई। वह लखनऊ में एआईजी पद पर कार्यरत थे। दिवगंत राम आसरे दूबे एसडीएम के वह ज्येष्ठ पुत्र थे। सब रजिस्ट्रार सुप्रशांत दूबे परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे।पांच दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई, जांच में पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। केजीएमसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार को भोर में उनका निधन हो गया। उनके असमय निधन से परिजनों में कोहराम मच गया है। अकबरपुर नगर के मोहल्ला मोहसिन मंसूरपुर स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है। उनके अनुज तथा पेट्रोल पंप मालिक सुरूति दूबे ने बताया कि अंतिम संस्कार लखनऊ भैंसा कुंड में दोपहर में किया जाएगा। आपको बताते चके कि सीबीएसई पैटर्न के टांडा डीएवी एकेडमी विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सिंह का करोना संक्रमित होने की वजह से लखनऊ केजीएमसी में उपचार के दौरान निधन हो गया है। इनके निधन से टांडा वासी हतप्रभ है।5 दिन पूर्व प्रिंसिपल अनिता सिंह अपने पैतृक निवास इलाहाबाद गई थी। वहां उनकी तबीयत पहले मामूली तौर पर खराब हुई फिर तेज बुखार आने से उनकी हालात बिगड़ती गई।जांच में वह करोना संक्रमित पाई गईं। लखनऊ केजीएमसी के कोविड-19 अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में जब दिक्कत काफी बढ़ी तो वेंटिलेटर पर रखा गया। बताते हैं कि उनका फेफड़ा काफी कुछ खराब हो चुका था। उपचार के दौरान अनीता सिंह ने बीती रात करीब 9:00 बजे अंतिम सांस ली। शनिवार की सुबह इलाहाबाद में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अनीता सिंह के दो युवा पुत्र पति व भरा पूरा परिवार है।इनके निधन से टांडा के शिक्षा जगत को काफी क्षति मानी जा रही है। विद्यालय के कई शिक्षकों को ग्लोबल अवार्ड दिलाए जाने में उन्हें महारत थी। बेटियों को आत्म सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट में उन्होंने बढ़ावा दिया था। विज्ञान प्रदर्शनी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपने विद्यालय के बच्चों को सम्मिलित कराया था। कुशल शिक्षण कार्य व प्रतिभाओं को निखारने में अनीता सिंह का काफी योगदान टांडा में रहा है। वह योगा करने व कराने में भी उन्हें महारत थी । उनके निधन पर विद्यालय प्रबंधक आनंद आर्य व आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों अभिभावकों ने दुख व्यक्त किया है। टांडा वासी इनकी मौत से काफी दुखी नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here