रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*टांडा तहसील को कोरोना संक्रमित मिलने से किया गया सील*
अम्बेडकरनगर। जिले में कई अस्पताल में कोरोना रोगियों में मिलने के बाद अब तहसील परिसर में कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।कोविड-19 का महाप्रकोप लगातार जारी है। शनिवार को टाण्डा तहसील कार्यालय भी कोरोना संक्रमित हो गया जिसके कारण कार्यालय को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन का काम किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार के वाहन चालक राम लखन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया और आननफानन में सम्पूर्ण तहसील कैम्पस को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया। तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने बताया कि तहसील कार्यालय के सभी कार्यालयों, न्यायालयों व अधिवक्ताओं के चैम्बरों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया औरशनिवार को ही वृहद स्टार पर सेनिटाइजेशन का काम किया गया। संतोष ने बताया कि चालक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है और उसके संपर्क में आए लोगों को कोरोना की
रिपोर्ट ना आने तक होम कवारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है। श्री संतोष से सभी आम नागरिकों से अपील किया है कि अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलें और मास्क व फिजिकल दूरी का अवश्य पालन करें तथा हाथों को बार बार धोते रहें।
- अम्बेडकर नगर