रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे विशेष प्रशिक्षण में 35 कर्मचारी रहे अनुपस्थित कटा वेतन*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया को सकुशल निपटाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे विशेष प्रशिक्षण में बुधवार को भी 35 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने अनुपस्थितकर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के साथ ही उनके विरुद्ध केस दर्ज कराने का संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया। कहा कि इस प्रकार की
अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के लिए 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को तीन पालियों में हुए प्रशिक्षण में कुल 35 कर्मचारी अनुपस्थित रहे।इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के साथ ही उनके विरुद्ध केस दर्ज कराने का निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिया। एडीएम ने कहा कि इस प्रकार की अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बगैर किसी सूचना के नदारद रहना पूरी तरह अनुशासनहीनता है। ऐसे कर्मचारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान को सकुशल निपटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
सीडीओ घनश्याम मीणा ने बताया कि बुधवार को पोलिंग पार्टी संख्या 1015 से 1521 तक के 2024 कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भाग लेना था। 35 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। बताया कि प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1015 से 1183 में पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 1184 से 1352 तक में 10, जबकि तीसरी पाली में 1353 से 1521 तक में 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कहा कि उपस्थित कर्मचारियों को मतदान के संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी जरूरी जानकारियां दी गईं। बताया कि प्रशिक्षण का कार्य 17 अप्रैल तक चलेगा।
- अम्बेडकर नगर