रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड तीन को किया गया सील*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड तीन को किया गया सील*
अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड तीन में भर्ती एक मरीज के बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। आननफानन में संबंधित वार्ड से मरीजों को हटाकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही संबंधित वार्ड को सील कर दिया गया। वार्ड को सैनिटाइज किए जाने की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इसके साथ ही अवकाश के चलते दोपहर 12 बजे ओपीडी बंद कर दी गई। इससे पहले ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। उधर, बुधवार को अवकाश के बीच सीएमओ कार्यालय को सैनिटाइज किया गया।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब वार्ड तीन में भर्ती एक मरीज जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बताया जाता है कि इमरजेंसी के वार्ड तीन में भर्ती एक मरीज की जांच जब हुई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल वार्ड तीन में भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर उसे सील कर दिया।सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि वार्ड तीन को सील करने के साथ ही उसे सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उधर, बुधवार को अवकाश के बीच सीएमओ कार्यालय को एक बार फिर से सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया हुई। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार से सीएमओ कार्यालय में सुचारु रूप से कार्य होगा। इसे देखते हुए बुधवार को एक बार फिर से समूचे कार्यालय को सैनिटाइज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here