रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*प्रदेश संयोजक ने दिया कुलसचिव अवध विश्वविद्यालय को ज्ञापन,किया शिक्षक संघ चुनाव में मतदान के अधिकार की मांग*
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक डॉ दिलीप कुमार शुक्ला ने कुलसचिव डॉ उमानाथ सिंह, अवध विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौंप कर आगामी अवध विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक (स्थायी) संघ चुनाव-2021 में मतदान के अधिकार क मांग किया है। डॉ शुक्ला द्वारा कुलसचिव को लिखित रूप से अवगत कराया गया कि किस प्रकार भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त समता व समानता के अधिकार की धज्जियां उड़ाते हुए एक ही प्रकृति के संस्थान/महाविद्यालय, एक ही विषय विभाग, एक ही प्राचार्य प्रबन्धक, एक ही छत के नीचे अनुदानित महाविद्यालयों में दशकों से कार्यरत उसी कालेज के स्ववित्तपोषित शिक्षकों को विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक (स्थायी) संघ चुनाव में मतदान के अधिकार से बंचित कर लोकतंत्र को शर्मशार किया जा रहा है। जबकि अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों द्वारा किये जा रहे समस्त महाविद्यालयीय/विश्वविद्यालयीय परीक्षा सम्बन्धी कार्यों के सापेक्ष शिक्षक कल्याण के रूप में 4% की कटौती विगत दो दशकों से होती आ रही है। किन्तु स्ववित्तपोषित शिक्षकों को शिक्षक कल्याण के निमित्त हर प्रकार के लाभ बंचित रखा गया। डॉ शुक्ला द्वारा कुलसचिव से मांग किया गया है कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त समता व समानता के न्यायिक समादर्श अवध विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा)चुनाव-2021 में स्ववित्तपोषित शिक्षकों को मतदान का अधिकार प्रदान कर दशकों से हो रहे स्ववित्तपोषित शिक्षकों के मानवाधिकारों के हनन से सुरक्षा व संरक्षा प्रदान किया जाय।
- अम्बेडकर नगर