रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *आग की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर हुई राख आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम करने का किया प्रयास*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*आग की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर हुई राख आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम करने का किया प्रयास*
अम्बेडकरनगर।रविवार दोपहर को गेहूँ की तैयार फसलों में रहस्यमय ढंग से लगी आग को बुझाने में हुई देरी सेनाराज़ ग्रामीणों में मुख्य मार्ग जाम करने का प्रयास हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों की मंशा पर पानी फेर दिया।तापमान बढ़ने के साथ तैयार गेहूं की फसलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। विकास खंड टाण्डा के जाम सभा बिहरोजपुर में स्थित निबियाहवा निकट पहराजपुर कोतवाली टाण्डा में रहस्यमय ढंग से लगी आग में लाखों की तैयार फसल जलकर स्वाहा हो गई। रविवार की दोपहर में लगी आग के बाद से ग्रामीणों ने बार बार फायर ब्रिगेड व डायल112 व स्थानीय पुलिस से गोहार लगाई लेकिन फायर कर्मी नहीं पहुंचे। फायर कर्मियों के
पहुंचने तक आग शांत हो चुकी थी। आग लगने के बाद देरी से पहुंचे फायर कर्मियों पर स्थानीय लोग भड़क गए
और टाण्डा अकबरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया लेकिन तत्काल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ कर
रास्ता खोलवा दिया। बहरहाल बढ़ते तापमान के कारण तैयार फसलों में आग लगने से अन्नदाताओं की मेहनतों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है और इस बीच फायर ब्रिगेड कर्मियों की
लापरवाही भी सामने आ रही है जिससे ग्रामीणों का आक्रोश अधिक बढ़ जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here