रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हुई*
अंबेडकरनगर। जिले में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। शनिवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। उधर, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चला।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को जहां 31 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, तो वहीं शनिवार को 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क जरूर लगाएं।सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। इस बीच कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर जांच अभियान चला। जिला मुख्यालय पर अकबरपुर पुराने तहसील तिराहा, अकबरपुर अयोध्या मार्ग, फव्वारा तिराहा, शहजादपुर चौक, पहितीपुर चौराहा, दोस्तपुर चौराहा, मालीपुर चौराहा, बस स्टेशन, पटेलनगर तिराहा समेत कई अन्य स्थानों पर जगह-जगह पुलिस की ओर से अभियान चलाकर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई गई।