रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*विभिन्न पदों के लिए 793 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की खरीदारी का कार्य लगातार जारी है। शनिवार को विभिन्न पदों के लिए 793 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सर्वाधिक ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 347, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 27 नामांकन पत्रों की खरीदारी दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों ने कार्यालय पहुंचकर की।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को कुल 793 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें सर्वाधिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 347 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 27 पर्चे खरीदे गए। बताया कि अकबरपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए 16, बीडीसी के लिए 13, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 58, टांडा में ग्राम प्रधान पद के लिए 49, बीडीसी के लिए 106, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 50, रामनगर में ग्राम प्रधान पद के लिए 17, बीडीसी के लिए 19 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 84 पर्चे बिके।बसखारी में ग्राम प्रधान पद के लिए 11, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 23 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 28, जलालपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए 23, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 21 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 27, भियांव में ग्राम प्रधान पद के लिए 13, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 41 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 23 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी तरह जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 7, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 7 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 16, कटेहरी में ग्राम प्रधान पद के लिए 14, बीडीसी के लिए 10 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 43, भीटी विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 18, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 11 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 18 नामांकन पत्र बिके।