रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ की ओर से आगामी 9 अप्रैल से जिले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिए शिविर लगेंगे*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ की ओर से आगामी 9 अप्रैल से जिले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिए शिविर लगेंगे*

अंबेडकरनगर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ की ओर आगामी 9 अप्रैल से जिले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिए शिविर लगेंगे। शिविर का आयोजन जिले के कुल 5 विद्यालय परिसर में होगा। संबंधित क्षेत्र के युवा अपने निकटतम निर्धारित विद्यालय पर पहुंचकर हिस्सा ले सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है। सुरक्षा व सुपरवाइजर के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी जरूरी सुविधाएं व वेतन भत्ता दिया जाएगा।भर्ती अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा आगामी 9 अप्रैल से जिले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए शिविर का आयोजन करेगी। कंपनी देश के अलावा विदेशों में नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने का काम करती है। 9 व 10 अप्रैल को बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, 12 व 13 अप्रैल को जयराम जनता जूनियर हाईस्कूल रामनगर, 14 व 15 अप्रैल को होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा, 16 व 17 अप्रैल को सया डिग्री कॉलेज सेनपुर भीटी, 19 व 20 अप्रैल को आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर में शिविर लगेंगे।सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड पूरा करने के अलावा अभ्यर्थी को पंजीकरण करने के लिए 350 रुपए जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। एक माह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें निर्धारित स्थानों पर तैनाती दी जाएगी। नौकरी के दौरान कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बीमा, पेंशन व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here