रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस ,आबकारी विभाग व शराब अनुज्ञापियों की संयुक्त बैठक की गई*
अंबेडकरनगर 24 मार्च 2021।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस ,आबकारी विभाग व शराब अनुज्ञापियों की संयुक्त बैठक की गई। इस दौरान अवैध शराब संचलन ,निष्कर्षण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी से अपनी भागीदारी निभाने को कहा। साथ ही हर हाल में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए तथा इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा ।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में शराब की ओवर रेटिंग न हो। दुकाने समय से खुले और बंद हो।यदि लाइसेंस धारक विक्रेता अन्य स्थान पर शराब बेचते पकड़े जाएंगे तो उनका लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।जनता की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने कोविड-19 प्रोटोकॉल की कड़ाई से अनुपालन कराने की नसीहत समस्त शराब विक्रेताओं को दिए सभी विक्रेताओं से जिलाधिकारी ने कहा कि 1 अप्रैल से प्रति व्यक्ति 1 लीटर शराब दे होगा ।इससे ज्यादा देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मौके पर जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर