पयागपुर ब्लॉक के हसुवापारा गांव में टेंट लगाते समय ग्यारह हजार की हाई टेंशन लाइन छू जाने से मौत
जिला संवाददाता/बेनकाब भ्रष्टाचार/बहराइच
पयागपुर (बहराइच):- बिजली विभाग का खेल निराला है क्योंकि ये विभाग हमेशा सुस्त रहने वाला है | जब कोई हादसा हो जाता है तब ये विभाग जागता है; जबकि ग्यारह हजार की एल टी लाइन कई जगह से ढीली हो चुकी है और कई कई जगह लाइन लटक रही है इस बारे में जब शिकायत की जाती है तो यही जवाब मिलता है कि लाइन सही हो जायेगी | बताते चलें कि हसुवापारा में जो एल टी लाइन आयी है वह 40 वर्ष से भी पुरानी है तार जगह जगह से टूटने की कगार पर है | मामला है कि प्रमोद कुमार शुक्ला के यहां उनकी लड़की की शादी आज होनी है उसी उपलक्ष्य में इनके सगे संबंधियों ने अपने आप टेंट लगाना शुरू किया ; ज्यों ही टेंट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने लगे तो उसी दौरान एल टी लाइन में उसका कंगूरा छू गया जिससे उसमें शामिल नौ लोग तुरंत झटका खाकर दूर गिर पड़े और जो लोग उसमें आगे थे वो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इतना सुनते ही घर वाले दौड़ कर आए लेकिन तब तक तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हो गई तुरंत ही अपने निजी साधन से पास के अस्पताल में ले गए जहां कुछ देर में ही राजेश कुमार मिश्रा, एडवोकेट, राजेश मिश्रा तथा कंटू तिवारी ने दम तोड़ दिया | राजेश कुमार मिश्रा, एडवोकेट और राजेश मिश्रा , शिव बालक पुरवा, तहसील भिनगा, जिला श्रावस्ती के रहने वाले हैं तथा कंटू तिवारी पयागपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं | सूचना पाकर स्थानीय पुलिस अपने दल बल के साथ वहां पहुंची और मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी एकत्रित किया उसके बाद बिजली विभाग के जे ई यादव जी अपने लोगों के साथ पहुंचकर मरने वाले लोगों के प्रति चिंता जाहिर किया और जब लोगों ने कहा कि इस एल टी लाइन को बदलवा दीजिए तो उन्होंने कहा कि एल टी लाइन को केबिल लाइन में बदल दिया जायेगा | बाकी घायल लोग बहराइच अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है|