1
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने सहसवान व दहंगवा ब्लॉक के क्षेत्र में कराई कोविड-19 की जांचे!

स्टेट क्राइम प्रभारी जयदेव
बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूं

बदायूँ।। सहसवान उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में सहसवान व दहंगवा ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम मोहित सक्सेना, डीसी पीएम संजीव भारद्वाज, बीएमसी सबा परवीन, द्वारा कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें सहसवान ब्लॉक से 237 एंटीजन जांच हुई 112 आरटी पीसीआर जिसमें ग्राम असोली, सराय मुड़िया, नरैनी, रामपुरिया, मोहल्ला सैफुल्लागंज, मोहल्ला मोहद्दीनपुर, कौल्हार, पटपड़गंज, सराय मनसुख, छगंनपुर, सरेचा, सराय भगोली, राज बरौलिया, पट्टी यकीन मोहम्मद, मोहल्ला नयागंज, यदि क्षेत्रों में जांच हुई दहंगवा ब्लॉक से 258 एंटीजन 91 एनटीपीसी आर बीसीपीएम रेहान, बीपीएम नाजिम, डॉक्टर हसन, व वसीम डॉक्टर हरी निवास व राधेश्यम सी एच ओ कविता रानी व संतोष सिंह द्वारा कराई गई जिसमें नयागांव, बादशाह बाद, चमनपुरा, बाजपुर, बस बरौलिया, टोंटपुर, भज्जी मंडियां, सुकखी मंडियां, भक्ता नगला, शाहपुर, लालसा मडियां, यदि यदि ग्रामों में कोविड-19 की जांच कराई गई
जिसमें कुछ मोहल्लों में कोविड-19 की जांच कराने पर लोग इधर उधर भाग खड़े हुए जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के लिए दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर तत्काल कोविड-19 की जांच कराई और लोगों के लिए समझाया की कोरोनावायरस यह खतरनाक वायरस है सभी लोग कोविड-19 की जांच अवश्य कराएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here