देवांश तिवारी जिला संवाददाता बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *यास तूफान का कहर, छह मकान धराशायी*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देवांश तिवारी जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*यास तूफान का कहर, छह मकान धराशायी*
अंबेडकरनगर। बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जिले में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तेज हवा के साथ हो रही बरसात से एक तरफ जहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आधा दर्जन कच्चे घर ढह गए, तो वहीं एक दर्जन से अधिक पेड़ भी धराशायी हो गए। पेड़ व उसकी डाल गिरने से जर्जर हो चुके तार व विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लगभग ढाई लाख आबादी की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इससे शुक्रवार को सुबह लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो गई।बारिश के चलते अस्त-व्यस्त हुए आम जनजीवन के बीच जगह-जगह जलभराव की समस्या हो गया। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुईं। इस बीच लगातार हो रही बारिश ने मेंथा किसानों की चिंता बढ़ा दी है। उनका कहना है कि यदि बरसात का सिलसिला नहीं थमा, तो इससे मेंथा की फसल को नुकसान होगा।हवा के साथ हो रही बारिश अब जिले में कहर बरपाने लगी है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। तेज हवा के साथ हुई बरसात से सबसे अधिक नुकसान कच्चे घरों को हुआ है। शुक्रवार को तड़के टांडा विकास खंड के हबीबपुर गांव में अंकित का छप्परनुमा घर हवा के साथ हो रही बारिश के चलते ढह गया। यह संयोग ही रहा कि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।
इसके अलावा जलालपुर, भीटी, आलापुर व अकबरपुर तहसील क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन कच्चे घर ढह गए। यह संयोग ही रहा कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके अलावा बसखारी, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, पदुमपुर, रामनगर, आलापुर, शुकुलबाजार, सद्दरपुर, महरुआ, कटेहरी, भीटी समेत जिले के कई अन्य क्षेत्रों में कहीं पेड़ धराशायी हो गए, तो कहीं पेड़ की डालें टूटकर गिर पड़ीं। नतीजा यह रहा कि कहीं जर्जर हो चुके तार टूट गए, तो कहीं लगभग एक दर्जन से अधिक विद्युत खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके चलते लगभग ढाई लाख आबादी की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।बसखारी व आसपास के क्षेत्र में लगभग 36 घंटे से गड़बड़ी के चलते आपूर्ति बाधित है। शुक्रवार देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। इसी प्रकार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी शुक्रवार देर शाम गड़बड़ी नहीं दूर की जा सकी। बदतर विद्युत आपूर्ति का नतीजा रहा कि शुक्रवार को सुबह लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या रही। उन्हें एक-एक बाल्टी पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ा। उधर, अधिशाषी अभियंता विद्युत अकबरपुर वीके पटेल ने बताया कि बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। गड़बड़ी को दूर कराया जा रहा है। बरसात के चलते गड़बड़ी दूर करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here