*खंड विकास अधिकारी मया ने गौशाला का किया निरीक्षण* ।
*आयोध्या* ।जनपद के खंड विकास क्षेत्र मया की खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने सोमवार को विकासखंड मया बाजार के अमसिन ग्राम सभा में स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव का भी जायजा लिया, दोपहर बाद ग्राम पंचायत सचिव विनोद आचार्य व अमित सिह, अति०कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार के साथ उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमीनी हकीकत को परखा। हालांकि इस दौरान सब कुछ ठीक मिलने पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की, ग्राम सचिव विनोद आचार्य ने बताया कि गौशाला से संबंधित समस्त आवश्यकताओं को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पशुओं की उचित देखभाल करने का भी निर्देश दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी से उन्होंने गौशाला में मौजूद पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और नियमित टीकाकरण के बारे में भी बात की, गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को समय-समय पर समीक्षा करने के लिए कहा तथा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर वहां पर तैनात कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी चेतावनी दी, उन्होंने गौशाला में मौजूद पशुओं की संख्या तथा उनके खाने के लिए हरे चारे भूसा से संबंधित स्टॉक रजिस्टर को भी देखा।