जनपद संतकबीरनगर में विगत चार वर्षों में यूपी 112 सेवा 58 हजार 974 से अधिक जरुरतमंदो की मददगार बनी है । इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यूपी 112 ने विभिन्न योजनाओं व अभियानों को सफलता के साथ पूरा कराया है, इस नंबर पर काल करने से पुलिस सहायता के साथ ही एंबुलेंस, अग्निशमन, जीआरपी की सहायता भी जरुरतमंदो को मिलती है साथ ही महिलाओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु संचालित महिला हेल्प लाइन नं0 1090, और 181 के एकीकरण में भी यूपी 112 की सेवा का दायरा और बढ़ाया है ।
महिलाओं के लिए घरेलू हिंसा की रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता है, घरेलू हिंसा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए 112 में पीड़ित महिलाओं का पंजीकरण किया जाता है,बार-बार घरेलू हिंसा का शिकार महिलायें इसमें पंजीकरण कराकर लाभ उठा सकती हैं । जनपद में घरेलू हिंसा के 8389 मामलों में यूपी 112 द्वारा त्वरित सहायता पहुंचाई गई है ।इसके अतिरिक्त रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक अकेली महिला को आवागमन के लिए यूपी 112 द्वारा एस्कोर्ट सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है । इसके साथ ही बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए भी सवेरा योजना की शुरुआत की गई है, वर्तमान में जनपद संतकबीरनगर के 1947 बुजुर्गों को सवेरा योजना का लाभ मिल रहा है । इसके साथ ही यूपी 112 पर मिली सूचना पर मार्ग दुर्घटनाओं मे घायल 1186 लोगों को पीआरवी वाहन से समय- समय पर अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी किया गया है ।
- संत कबीर नगर