रिपोर्ट कार्ड पाकर छात्रों के चेहरे खिले एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में आज बच्चों का रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रिपोर्ट कार्ड पाकर छात्रों के चेहरे खिले एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में आज बच्चों का रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया
अपने कक्षा में प्रथम पांच स्थान पाने वाले बच्चों को प्रबंधक निदेशक ने मेडल देकर सम्मानित किया

मुख्य अतिथि के रूप में सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक उदय प्रताप चतुर्वेदी भी पहुंचे
नाथनगर एसएनबी।
संत कबीर नगर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित धनघटा तहसील के अंतर्गत आने वाले अत्यधिक पिछड़े क्षेत्रों में गिनती किए जाने वाले नाथनगर ब्लाक मुख्यालय स्थित क्षेत्र का एक मा तर सर्व मान्य स्कूल एसआर इंटरनेशनल अकैडमी में आज टीचर्स पैरेंट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी बच्चों को उनके रिपोर्ट कार्ड दिए गए। इसमें प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल देकर मुख्य अतिथि सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा के मामले में अति पिछड़े क्षेत्र में इंटरनेशनल एकेडमी की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे जीवन के सारे अंधकार मिटाया जा सकते हैं। इस हेतु इस एकेडमी विद्यालय की स्थापना की गई है। जिससे क्षेत्र के मेधावी बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि यस आर इंटरनेशनल अकैडमी नाथनगर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसके लिए योग्य अध्यापकों की व्यवस्था हमारे तरफ से की जाती रही है तथा आगे भी और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मेरी जिम्मेदारी है। इसके अलावा बच्चों के शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास हेतु समय-समय पर विद्यालय परिसर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु पर्यटक स्थलों पर भ्रमण भी विद्यालय द्वारा कराया जाता है इसके अलावा कोविड-19 नियम के तहत सभी बच्चों को मास्क सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखते हुए विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
विद्यालय में इस समय नामांकन की प्रक्रिया चल रही है 6 अप्रैल से नियमित तौर पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय शर्मा, मनोज पांडे, हरिश्चंद्र यादव दानिश दानिश खान प्रेम प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here