रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *मुख्यमंत्री द्वारा समस्त नवनिर्वाचित प्रधानों द्वारा वेबिनार के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मुख्यमंत्री द्वारा समस्त नवनिर्वाचित प्रधानों द्वारा वेबिनार के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया*
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आज दिनाक को समस्त नवनिर्वाचित प्रधानों द्वारा वेबिनार के माध्यम से संवाद स्थापित किये जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट एन.आई.सी में जनपद के 6 नवनिर्वाचित प्रधानगण प्रतापपुर चर्मुखा,(श्री विक्रम यादव), परस कटुई (श्री पिंकी सिंह ), ताराखुर्द (श्री नरेन्द्र), अहेथा(अकीब खान), कुर्की महमूदपुर(मानसिंह) के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद में प्रतिभाग किये जिसमें शासन स्तर से कोरोना कालखण्ड में की लोकतन्त्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित होकर आये ग्राम प्रधानों की बधाई एव कोरोनाकालखण्ड में अपनी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सफाई एवं सेनिटाइजेशन के कार्यो के साथ निगरानी समितियों के साथ सहयोग कर लोगो की समय समय पर जाँच व बैकिनेशन कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सुझाव दिये । ग्राम पंचायतों में पंचायत धर के ग्राम सचिवालय के रूप में क्रियान्वित सीएससी के माध्यम से समस्त प्रमाण पत्र एवं सारी आनलाईन सेवाएं लोगो को दी जाए तथा रोजगार परक वार्षिक(लधुकालिक) एवं पंचवर्षीय(दीर्धकालिक) कार्योजना का निर्माण करने हेतु प्रेषित किया तथा वर्तमान समय में बारिश का मौसम आने वाला है जिसकी जल संरक्षण एवं कोरोना काल मे लोगो के रोजगार से सम्बंधित कार्ययोजना बनाने का भी आह्वाहन किया गया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अन्य जिलो ललितपुर लखीमपुरखीरी चन्दौली सहारनपुर एवं बाराबंकी आदि ग्राम प्रधानों से वार्ता की तथा गाँव के विकास कैसे करेगे के बारे में रुबरु हुए तथा राजभवन से महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा ग्राम प्रधानो को संबोधित किया गया तथा महिला उत्थान एवं सशिक्तिकरण हेतु लोगो को शिक्षा आदि पर विशेंष जोर देने की बात बतायी अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम पंचायतों में आये हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से समस्त धटको एवं बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा हुए गूगलमीट के माध्यम से संवाद हेतु निर्देश दिये गये जिसमे जनपद के समस्त ग्राम प्रधान जुडकर संवाद करेंगे। एन.आई.सी वीसी में जिलाधिकारी,ग्राम समस्त ग्राम प्रधान एवं पंचायतीराज के समस्त कर्मी एवंअधिकारी गण वर्चुअल जूम वेबिनार के माध्यम से जुडे हुए थें.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here