रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*नोडलअधिकारी मण्डलायुक्त, अयोध्या एम0पी0 अग्रवाल द्वाराआजदिनांक16.05.2021कोजनपदअम्बेडकरनगर का भ्रमण किया गया*
कोरोना वायरस(कोविड-19) से प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथामआदि के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा हेतु शासन द्वारा नामित वरिष्ठ
नोडलअधिकारी(मण्डलायुक्त, अयोध्या) श्री एम0पी0 अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 16.05.2021 को जनपद अम्बेडकरनगर का भ्रमण किया गया । नोडल अधिकारी महोदय द्वारा जनपद मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अम्बेडकरनगर से कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की संख्या, उनके उपचार तथा संक्रमण को रोकने हेतु किये गये समस्त उपायों/ व्यवस्थाओं के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त की गयी । तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य एम0आर0ए0 मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय, टीम-09 के अधिकारी, नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी(पुलिस),प्रभारीचिकित्साधिकारी आदि के साथ बैठक की गयी । बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार तथा इसके संक्रमण को रोकने के संबंध में सरकार द्वारा जारी शासनदेशों के संबंध में अवगत कराया गया नोडलअधिकारीमण्डलायुक्त महोदय द्वारा जनपद में सभी निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु कहा गया तथा प्रत्येक सेम्पटोमेटिक व्यक्ति तक मेडिकल किट अविलम्ब पहुँचाए जाने के निर्देश दिये गये । नोडल अधिकारी महोदय द्वारा निगरानी समितियों/आर0आर0टी0 के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रतिदिन कम से कम 5000 पैकेट बंटवाये जाने का लक्ष्य दिया गया । नोडल अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि कोविड कन्ट्रोल रूम से मरीजों का जो हालचाल
पूछा जा रहा है उसका फॉलोअप किया जाए तथा प्रत्येक मरीज का पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन नपाई करके उसका डेटा भी मेनटेन किया जाए । जनपद में हर हालत में केस फैटेलिटी रेट को कम किया जाए । नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को टारगेटेड सैम्पलिंग करने के लिए कहा गया । बैठक के उपरान्त वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया गया । कमाण्डसेन्टरमेंविकासखण्डवार मौजूद आपरेटर्स एवं चिकित्सकों से वार्ता एवं पूछताछ के उपरान्त आवश्यक सूचनाओं के
तथ्यात्मक अंकन/प्रविष्टि एवं अद्यतनीकरण हेतु रजिस्टर में कई सुधार करने के सुझाव दिए गये ।इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्डसेन्टरकेनिरीक्षणोपरान्त नोडल अधिकारी ग्राम धर्मा मुबारकपट्टी पहुंचे जहाँ पर कोरोना वायरस से लगभग 12 लोग संक्रमित हैं । इसमें से 01 सेम्पटोमेटिक तथा अन्य असेम्पटोमेटिक मरीज हैं । नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम में निगरानी समितियों से पूछताछ करके आवश्यक जानकारियां (यथा-निगरानी समितियों द्वारा किस प्रकार से रिस्पॉन्स दिया गया तथा कितने लोगों का पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर के माध्यम से क्रमशः ऑक्सीजन लेवल व तापमान, नापा गया तथा तत्संबंधी सूचनाएं सूचीबद्ध/संकलित की गयीं) प्राप्त की गयीं । मण्डलायुक्त महोदय द्वारा इस संबंध में निगरानी समितियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों को कोविड-19 के
संक्रमण से बचाव/संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु नियमित रूप से सेनेटाइजर एवं मॉस्क का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने का सुझाव दिया गया ।
- अम्बेडकर नगर