रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*चालान काटने वाले ही जब बिना सही तरीके से मास्क लगाए चालान काटेगे तो जनता में डर कहां होगा*
अम्बेडकरनगर।कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मास्क लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कोई मास्क नहीं लगाए है तो इसके लिए जुर्माने का प्राविधान है, लेकिन इस बार तो जिले की अहिरौली पुलिस द्वारा एक तरफ जनता से चालान वसूली की जा रही है तो वही दूसरी तरफ मास्क न पहनने वालो की चालान करने वाले सिपाही जनाब ने खुद का मास्क चेहरे से हटा कर रखा। जो कि उपर्युक्त तस्वीर से साफ झलक रही हैं कि किस प्रकार से अहिरौली थाने पर तैनात सिपाही वेद प्रकाश ने मास्क न पहनने वाली जनता से चालान करते वक्त अपने स्यवं का मास्क सही ढंग से लगाना ही भूल गए।शायद सिपाही अपने आप को कोरोना से भय युक्त मानते हुए बैगर मास्क वाले लोगों का चालन कर रहे थे स्वयं मास्क नहीं लगाने पर जब संवाददाता ने पूछा आपका मास्क सही तरीके से नहीं लगा है तो सिपाही महोदय भड़क गए इस पर उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से पत्रकारों को देखा है यह पूछने वाले तुम कौन होते हो।शनिवार की शाम यादव नगर तिराहे पर अहिरौली पुलिस द्वारा कोविड नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जा रहा था।जिसमे सिपाही वेद प्रकाश वाहनों को रोककर अपने बड़े साहब के पास चालन करवाने के लिए भेज रहे थे।उसी दौरान इनका स्वयं का मास्क के प्रति उदासीनता मीडिया के कैमरे में कैद हो गया।गजब की बात तो ये है कि सिपाही वेद प्रकाश ने इसपर मीडियाकर्मी से अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरी आपसे 2 गज की दूरी है मैं मास्क ऐसे ही लगाऊंगा। अब यदि सिपाही ही बेतुका ढंग से मास्क पहनकर कर स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे है,तो जनता इन महोदय को देखकर कितना सहज होगी इस बात का अंदाजा ही नही लगाया जा सकता।जिले में यदि इसी प्रकार से पुलिस नियमो को ताक पर रखकर कार्य करेगी तो कोरोना को हरा पाना बहुत ही मुश्किल होगा।जहाँ जिले में एक तरफ सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे तो वही दूसरी तरफ प्रशासन के ही व्यक्ति के द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियांउड़ानाजनपदवासियो के लिए अशुभ संकेत है।हालांकि इस पर थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तस्वीर में मास्क न होने के कारण सिपाही वेद प्रकाश का भी जुर्माना कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर