रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *एसडीएम सदर ने वी मार्ट समेत नगर के करीब आधा दर्जन दुकानों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*एसडीएम सदर ने वी मार्ट समेत नगर के करीब आधा दर्जन दुकानों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा*
अंबेडकरनगर।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बाद जिला प्रशासन लॉकडाउन व
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के प्रति बेहद सख्त हो गया है ।जिला मुख्यालय पर लॉक डाउन का
उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जहां मुकदमा पंजीकृत कराए गए हैं वहीं प्रशासन ने कई दुकानों को सील करदिया है। अकबरपुर थाने में प्रसिद्ध व्यवसायिक प्रतिष्ठान v-mart समेत कई अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृतकराया गया है। इसके अलावा अकबरपुर थाने के सामने स्थित जय भारत सेनेट्री व आरके बूट हाउस को भी सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय परही कोरोना कर्फ्यू का लगातार उल्लंघन कियाजारहाथाजिसकोदेखतेहुएजिलाधिकारी ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। उप जिलाधिकारी अकबरपुर मोइनुलइस्लाम ने शहजादपुर में स्थित वी मार्ट का शटर आधा खुला देखकर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का
निर्देश दिया । शहजादपुर चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह की तहरीर पर v-mart के असिस्टेंट सेल्स मैनेजर अमित सिंह समेत 10 अन्य लोगों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि v-mart का आधा शटर खोलकर ग्राहकों को अंदर बुला लियाजाता था तथा थोड़ी देर के बाद पुनः शटर उठाकर ग्राहकों को बाहर निकाल दिया जा रहा था। मजे की बात यह है कि इस पूरी कार्यवाही के दौरान एक वर्दीधारी भी वहीं मौजूद देखा गया था ।अब उस पर कार्यवाही हुई
अथवा नहीं, यह देखने वाली बात होगी। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर ही अन्य स्थानों पर हुई जांच में 24 नामजद तथा 96 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस संबंध में अकबरपुर थाने में कुल 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम ने अकबरपुर थाने के सामने स्थित जयभारत सेनेट्री व आरके बूट हाउस को खुला पाए जाने पर सील कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसीके द्वारा भी लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया तो उसके विरुद्ध अवश्य कार्यवाही होगी। ओवरब्रिज के नीचे
स्थित उषा ट्रेडिंग कं. को भी सील कर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक प्रशासन की
कार्यवाही जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here