रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *आज दिखा चांद ,कल मनेगी ईद*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*आज दिखा चांद ,कल मनेगी ईद*

अंबेडकरनगरमाहे मुबारक रमजान की विदाई का इंतजार खत्म हुआ । 30 रोजों केमुताबिकबृहस्पतिवार की शाम को चांद देखा गया। इस स्थिति में ईद शुक्रवार को मनायी जाएगी। इसी के अनुसार तैयारियां भी चल रही हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान बाजारों में दुकानें बंद थी जिसके कारण गारमेंट मार्केट पर पूरी तरह से ताला लगा होने की वजह से त्योहार का जोश कम दिख रहा है।कोरोना संक्रमण ने ईद पर दुकानदारों की कमाई को भी संकट में डाल दिया है। रमजान महीने की शुरुआत के समय लॉकडाउन की संभावना कम थी तो दुकानदारों ने माल मंगवा लिया था। लेकिन दूसरे अशरे से लॉकडाउन लग जाने की वजह से दुकानें बंद हो गई और माल डंप हो गया। अब चोरी छिपे ही दुकानें खुली हैं लेकिन यहां भी खरीदार बेहद कम हैं। चौक एरिया में जरूर थोड़ी दुकानें लगी दिखीं कम ही लोग मार्केटिंग के लिए पहुंचे।कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगगले मिलकर नहीं देंगे बधाई।ईद के दिन भी लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन करते हुए किसी के घर न जाएं और न ही गले मिलें। ईद की नमाज के बाद खुत्बा अल्लाह के नबी की सुन्नत है, साथ ही तक्बीराते ईद का एहतेमाम जरूर करें। अपने परिवार के साथ घर के अंदर ईद का त्योहार सादगी से मनाएं।
ईद के दिन अपने घर में नमाज अदा करें।
जीशान खान ने कहा कि कोविड-19 के जल्द खात्मे, पूरी दुनिया में अमन कायम होने, अपनी और मुल्क तथा कौम की तरक्की और खुशहाली की खास दुआ करें।अपनी सेहत और सरकारी गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए घरों में ही नमाज पढना बेहतर है। लोगों को चाहिए जिस तरह माह भर घर में इबादत किए वैसे घर में ही बात करें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here