रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*महामारी के बीच एबीवीपी कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे :- आकाश पाण्डेय*
छात्र कल का नहीं, आज का नागरिक है’ आज की समस्याओं का समाधान करना छात्र का दायित्व है।’ इस ‘मंत्र’ को निरन्तर चरितार्थ करने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए हैं।
ज़िला संयोजक एबीवीपी आकाश पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 को हराने के लिए पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर वर्तमान एवं पूर्व सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर मैदान में उतारा गया है। पिछले 15 से 20 दिनों में जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है, सभी कार्यकर्ता अपने आप को सुरक्षित रखते हुए लोगों की मदद के लिए लगातार सेवा दे रहे हैं। एबीवीपी ने अपनी तरफ से कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किए है, जिस नंबर पर जरूरतमंद लोग किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। डॉ देवेन्द्र मिश्रा, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ उदय प्रताप सिंह, अंकित सिंह, शिवम् पाण्डेय, देवेश अग्रहरि, मोहन तिवारी, रणधीर सिंह, केतन यादव, अभिषेक दुबे, रजनीश पाण्डेय, विकास यादव, राहुल रमन, प्रिंस कुमार, शिवम राना, अनमोल चौरसिया, अमन श्रीवास्तव, अतुल सोनी, उमंग माझी, वीरेंद्र माझी, सुप्रिया रावत, देवांश पांडे, विवेक गौड़, आकाश तिवारी, प्रतीक धर, नितिन सिंह, राजन सिंह, आदि कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हैं
- अम्बेडकर नगर