रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *लॉकडाउन के साए में घरों में कैद रहे लोग,सड़के हुई वीरान*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लॉकडाउन के साए में घरों में कैद रहे लोग,सड़के हुई वीरान*
अंबेडकरनगर।कोरोना से भयावह होते हालात और हाईकोर्ट द्वारा कई बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश मिलने के बाद यूपी सराकर ने लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब 6 मई मतलब गुरुवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी।बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं।जिले में वही तीन दिवसीय लॉकडाउन के तीसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल के अलावा जरूरी सामान से जुड़ी दुकानें ही खुली थीं। सड़कों पर जगह-जगह पुलिस का पहरा दिखा। पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग करने के साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया। पुलिस कर्मियों की सक्रियता के चलते भी आम नागरिक सड़कों पर नहीं निकले। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही खामोशी को तोड़ते नजर आए। यह बात अलग है कि जिन स्थानों पर मतगणना स्थल बनाए गए थे, वहां पर नागरिकों की भीड़ भी दिखी।
कोरोना के तेजी से फैलने के साथ ही शासन-प्रशासन ने आम नागरिकों को इससे बचाने का प्रबंध भी तेज कर दिया है। पहले जहां 35 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया, वहीं अब तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक समूचे जनपद में लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।रविवार को दूसरे दिन लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखा। अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा, रोडवेज अकबरपुर, पटेलनगर, शहजादपुर चौक, दोस्तपुर रोड आदि स्थानों पर पुलिस का सख्त पहरा दिखा। कुछ ऐसा ही हाल टांडा, जलालपुर, बसखारी, भीटी, कटेहरी व महरुआ आदि क्षेत्र की बाजारों में भी सन्नाटा दिखा। ज्यादातर लोग पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर मशगूल दिखे। मतगणना स्थलों को छोड़ दिया जाए तो अन्य क्षेत्रों में सन्नाटा ही पसरा रहा।बाजारों में सिर्फ मेडिकल स्टोर, सब्जी व अन्य जरूरी सामग्री की ही दुकानें खुली नजर आयीं। लॉकडाउन के चलते अन्य दुकानें पूरे दिन बंद रहीं। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। नागरिकों को भी इसमें पूरा सहयोग करना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर घरों से बाहर निकलें और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। यदि कोई निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here