रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए होने वाली मतगणना के दिन भी सभी ब्लॉक के मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी जीत के खुमार में लोगों ने कोरोना से भी जंग लेते हुए दिखाई दिए।किसी भी प्रत्याशी को अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना किसी शारीरिक दूरी के लोग केंद्रों पर जमावड़ा किये रहे।कई लोगों ने तो मास्क लगया था पर मानो सिर्फ कोटा पूर्ति किया जा रहा हो क्योंकि मास्क से पूरा चेहरा खुला था।यह नजारा देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अपने आप के लिए कितना सतर्क है।प्रधान बनने की इस होड़ में कहि कोरोना से मात न खा जाए।आपको बताते चलें अपनी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए मची होड़ के बीच कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां इस प्रकार उड़ाई गई कि बता पाना मुश्किल है। सोशल डिस्टेंसिंग कीकदम-दर-कदम अनदेखी की गई। भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क तक नहीं लगा रखा था। इन सबके बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की सुध जिम्मेदारों को नहीं रही।पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आज सुबह आठ बजे से नौ ब्लॉकों के 222 मेंजो पर को मतों की गणना हो रही है।मतगणना के दौरान भीड़ न एकत्र हो और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो सके, इसे लेकर जिम्मेदारों की ओर से बढ़-चढ़कर दावे किए जा रहे हैं, लेकिन रविवार मतगणना के दौरान उनके सभी दावों की धज्जियां जिले के विभिन्न ब्लॉक के केंद्रों पर उड़ती दिखीं।दरअसल मतगणना के समय लोग यह भूल गए कि इस समय कोई भयंकर बीमारी काफी सक्रिय चल रही है। प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के द्वारा कोरोना से बचने के लिए बताए गए नियमों का कोई असर नही दिखा। मतगणना के समय जिले के सभी नौ ब्लॉक पर पूरे दिन गहमागहमी रही। सुबह से ही मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं का संबंधित ब्लॉक केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से कदम-दर-कदम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं। अकबरपुर विकास खंड कार्यालय पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। कुछ इसी प्रकार का आलम अन्य विकास खंड मुख्यालय पर भी रहा। कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ती धज्जियों के बीच कुछ लोग ऐसे भी नजर आए, जिन्होंने मास्क ही नहीं लगा रखा था। सभी को जल्दी थी कि वे जल्द से जल्द नतीजा जान कर अपने सर पर प्रधानी का ताज रख कर खुशियां मनाए। इसके लिए उनके बीच दिनभर धक्कामुक्की भी होती रही। विशेष बात यह कि जिम्मेदार मौके पर मौजूद रहे और उनकी आंखों के सामने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती रहीं। उधर, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि मतगणना के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया गया। सभी जिम्मेदारों का इसका सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश भी था।
- अम्बेडकर नगर