रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *लॉकडाउन के दौरान एटीएम में नही रह गए कैश*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लॉकडाउन के दौरान एटीएम में नही रह गए कैश*
अंबेडकरनगर। लॉकडाउन के दौरान जिले में एटीएम सेवा पूरी तरह बेपटरी हो गई। हाल यह रहा कि रविवार को विभिन्न बैंकों के 125 एटीएम की तुलना में लगभग 60 एटीएम के शटर नहीं खुल सके। जिन एटीएम के शटर खुले भी, उनमें भी कुछ समय बाद कैश समाप्त हो गया। नतीजा यह रहा कि उपभोक्ताओं को धन निकासी के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ा। सहालग के मौसम में एटीएम के बेपटरीहोनेपरउपभोक्ताओं ने कड़ीनाराजगी व्यक्त की। कोरोना को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दिन जिले में एटीएम सेवानेउपभोक्ताओं का साथ छोड़ दिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक,ए चडीएफसी समेत कई अन्य बैंकों के 125 एटीएम की तुलना में लगभग 60 एटीएम के शटर नहीं खुल सके। नतीजा यह रहा कि उपभोक्ता धन निकासी के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक का चक्कर लगाने को मजबूर हो गए। भीषण गर्मी में एटीएम का चक्कर लगाने वाले उपभोक्ताओं ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सहालग के मौसम को देखते हुए एटीएम सेवा सुचारु रुप से संचालित हो, इसको देखते हुए जिम्मेदारों को जरूरी कदम उठाने चाहिए थे।अकबरपुर के उपभोक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सहालग का मौसम चल रहा है, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन है। इन सबके बीच एटीएम सेवा बेपटरी हो गई, यह अत्यंत चिंताजनक है। जिम्मेदारों को आमजन के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए थे।एटीएम सेवा सुचारु रुप से संचालित हो, इसे लेकर जिम्मेदारों को गंभीरता दिखानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here