रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पुत्री के विवाह के चंद घंटों बाद माँ ने ली आखिरी सांस*
अंबेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में तेंदुआ गांव से बेहद दुखद घटना सामने आई। बताया जाता है कि गांव में पुत्री की डोली उठने के कुछ घंटे बाद कोरोना संक्रमित मां की अर्थी उठ गई। इससे परिवार के साथ ही समूचे गांव में मातम छा गया।बताया जाता है कि तेंदुआ गांव में रात को विवाह के बाद लड़की की डोली उठने के पश्चात अस्पताल में जीवन व मौत के बीच जूझ रही कोरोना पॉजिटिव लड़की की मां ने दम तोड़ दिया। बेटी की डोली उठाने के कुछ घंटों बाद ही परिवार वालों को विवाहिता की मां की अर्थी को उठाने के लिए विवश होना पड़ा। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि बीती रात दीपक प्रजापति निवासी तेंदुआ की बहन माया की शादी थी।इसकी विदाई वैवाहिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रात्रि ढाई बजे हो गई थी। अभी बहन की विदाई के आंसू परिवार वालों के थमे भी नहीं थे कि भोर करीब चार बजे अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रही दीपक की मां की मौत हो गई। युवती की विदाई के गम में डूबे परिवारीजनों को जब मां की मौत की खबर लगी तो लोगों में कोहराम मच गया। हालांकि कोविड-19 की गाइडलाइन एवं दहशत के चलते महिला के शव को अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
- अम्बेडकर नगर