रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा नेनिरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया*
अंबेडकरनगर 2 मई 2021। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य जिला निर्वाचन अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से सभी मतगणना स्थलों छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पॉलिटेक्निक अकबरपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक बैजपुर कटेहरी ,कन्या इंटर कॉलेज भीटी, टी एन पी जी कॉलेज टांडा, डॉ परशुराम दीनबंधु महाविद्यालय बसखारी, एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुररामनगर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेंदुआ कला जहांगीरगंज का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरू हो गया था। मतगणना शांति पूर्ण ढंग से हो रहा था ।मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन होने के साथ ही साथ कोरोना गाइड लाइन का भी कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा था ।मतगणना स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी थी। मतगणना केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, साफ सफाईसैनिटाइजेशन ,प्रकाश ,विद्युत आदि की उपलब्धता पाई गई।
- अम्बेडकर नगर