रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना संक्रमण के चपेट में आने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आक्सीजन सिलिडर मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है*
अंबेडकरनगर।कोरोना संक्रमण के चपेट में आने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आक्सीजन सिलिडर मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। टांडा स्थित प्लांट से सिलिडर हासिल करने में अफरातफरी का आलम है।टांडा नगर के काश्मिरियां मुहल्ले में विश्वकर्मा आक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर नाम से जनपद का एकमात्र 20 टन क्षमता का आक्सीजन प्लांट लगा है। इसके अलावा यहां के बस स्टैंड व जुबेर चौराहे के पास पानी की टंकी के सामने आक्सीजन गैस की दो अलग एजेंसियां हैं। संक्रमण की चपेट में आने के बाद होम क्वारंटाइन लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने पर आक्सीजन सिलिडर की जरूरत पड़ रही है। विश्वकर्मा आक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर के यहां सुबह से ही सिलिडर रिफिल कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में तीमारदारों की भीड़ जुट रही है। पहले सिलिडर हासिल करने के चक्कर में लोग आपस में धक्का-मुक्की करते देखे जा सकते हैं। कई तीमारदार तो प्लांट मालिक को धमकी देने से भी पीछे नहीं हैं। प्लांट पर प्रतिदिन 400 सिलिडर रिफिल किया जा रहा है। यहां रिफिल के लिए आ रहे खाली सिलिडरों को सैनिटाइज न किए जाने से मुकेश प्लांट पर मौजूद कर्मियों में भय का माहौल है।हाल में टांडा के उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने नगर पालिका के अधिकारियों को प्लांट पर आने वाले खाली सिलिडरों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके सिलिडर सैनिटाइज नहीं किए जा रहे। बस स्टैंड स्थित जीएन एजेंसी पर तीन दिनों से ताला लटक रहा है। यहां चोरी-चुपके अपने लोगों को आक्सीजन सिलिडर उपलब्ध कराया जा रहा है।बिना आक्सीजन सिलिडर के लौटे तीमारदार: जुबेर चौराहे पर पानी टंकी के सामने स्थित शिवा गैस एजेंसी आपदा को अवसर बनाने में पीछे नहीं है। एजेंसी तीमारदारों को सिलिडर उपलब्ध कराने में खुलकर मनमानी कर रही है। यहां से सिलिडर उपलब्ध कराने के लिए 25 लोगों को पर्ची दी गई थी। सुबह जब सिलिडर लेने तीमारदार एजेंसी पर पहुंचे तो उन्हें चिन्तौरा स्थित हकीम क्लब ग्राउंड बुलाया गया। यहां महज तीन लोगों को सिलिडर उपलब्ध कराने के बाद मौजूद कर्मी यह कहकर वापस चले गए कि तीमारदारों द्वारा लाया गया सिलिडर उनकी एजेंसी का नहीं है।
- अम्बेडकर नगर