रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज से थम गया प्रचार प्रसार का सिलसिला*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज से थम गया प्रचार प्रसार का सिलसिला*
अंबेडकरनगर।त्रिस्तरीय पंचायतों के हो रहे सामान्य निर्वाचन-2021 के चौथे चरण के चुनाव की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिले में चौथे चरण के चुनाव का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इसके पूर्व आज प्रचार प्रसार का दौर थम गया। वहीं पोलिंग पार्टियां बुधवार यानी कल ब्लॉकों से रवाना होंगी।जिले में पंचायत चुनाव प्रधान के 902, सदस्य ग्राम पंचायत के 11076, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1020 और सदस्य जिला पंचायत के 41 पदों के लिए हो रहा है। हालांकि प्रधान के दो ग्राम पंचायतों का चुनाव दो प्रत्याशियों की मौत से स्थगित हो गया है। अब प्रधान के केवल 900 पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान 952 मतदान केन्द्रों के 2754 मतदेय स्थल पर होगा। वहीं पंचायत चुनाव में 1725857 मतदाता मतदान कर सकेंगे।हवाई पट्टी पर अधिग्रहित वाहनों का हुआ संगम: पंचायत चुनाव के लिए अधिग्रहित जिले में पंजीकृत वाहनों का मय चालक के साथ हवाई पट्टी पर संगम हुआ। अधिग्रहित वाहनों का प्रयोग मतदान कार्मिकों को मतदेय स्थल पर ले जाने और वहां से वापस लाने में किया जाएगा। साथ ही सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट वाहनों से बूथों का भ्रमण करेंगे। सोमवार को अधिग्रहित वाहनों का हवाई पट्टी पर जमावड़ा रहा। हालांकि कतिपय पर वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।नौ सेक्टर और 111 जोन में बंटा है जिला: पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को नौ जोन और 111 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। विभाजन ब्लॉक और न्याय पंचायत वार किया गया है। सभी जोन और सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here