रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जनपद में 944 मतदान केंद्रों पर 29 अप्रैल को हो रहे चुनाव में बिजली संकट रोकने हेतु तैनात रहेंगे बिजली कर्मचारी*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बूथों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहेगी। बिजली विभाग ने बूथों पर 24 घंटे आपूर्ति करने का खाका तैयार कर लिया है। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की टीम को सौंपी गई है। जनपद में 944 मतदान केंद्रों पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है। चुनाव के दौरान यहां बिजली संकट न उत्पन्न हो, इसके लिए मेंटीनेंस के सभी कार्य कराए जा रहे हैं। उपकेंद्र वार जेई की टीम गठित की गई है। जो लगातार कार्य कर रही है। बूथों पर तैनात करेंगे बिजली कर्मचारी : बूथों पर किसी प्रकार का फाल्ट आने की दशा में उसे तत्काल ठीक कर आपूर्ति सुचारु करने के लिए बूथों पर एक बिजली कर्मचारी तैनात रहेगा। कर्मचारी की तैनाती से लेकर उसके कार्य पर नजर रखने की जिम्मेदारी संबंधित जेई की होगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।गैरजनपद से बिजली की होगी आपूर्ति : उपभोक्ताओं के अलावा बूथों तक बिजली पहुंचाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर बिजली विभाग गैर जनपदों से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित कराएगा। चुनाव के बीच कोई बड़ा फाल्ट हो जाता है, तो संबंधित जेई इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता को देंगे। अधीक्षण अभियंता उच्चाधिकारियों से संपर्क कर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर बूथ पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी गई है। उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है। आवश्यकता पड़ने पर पड़ोस के दूसरे जिलों से भी आपूर्ति ली जाएगी।
- अम्बेडकर नगर