रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले के समस्त बाजारों मार्गो व ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइजर किया गया*
अंबेडकरनगर। कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन भी जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को वृहद पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चला। फायर ब्रिगेड व सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने न सिर्फ सरकारी कार्यालयों, बल्कि सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख बाजारों को सैनिटाइज किया। इस दौरान आमजन से भी अपील की गई कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए न सिर्फ वे खुद को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें, बल्कि घर को भी सैनिटाइज करें। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चला। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में जिला अग्रिशमन अधिकारी प्रदीप चौबे के नेतृत्व में अभिषेक सिंह, सुनील कुमार व अन्य की टीम ने शहजादपुर, फव्वारा तिराहा, दोस्तपुर चौराहा, मालीपुर चौराहा, पहितीपुर चौराहा, पुराने तहसील तिराहा, अकबरपुर अयोध्या मार्ग, बस स्टेशन क्षेत्र पटेलनगर तिराहा, कलेक्ट्रेट के निकट समेत कई अन्य क्षेत्रों को अभियान चलाकर सैनिटाइज किया। इस दौरान न सिर्फ सड़कों, बल्कि दुकानों व घरों के बाहरी भाग को भी सैनिटाइज किया गया। जिला अग्रिशमन अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरानसैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। उधर, सफाई कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय के अलावा अन्य तहसील मुख्यालयों पर स्थित सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज किया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य व रामकिशोर मौर्य के नेतृत्व में बसंतलाल, रामउजागिर, विनोद आदि ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, तहसील भवन, जिला पंचायत कार्यालय, ऑफिसर्स कॉलोनी, कृषि भवन, अकबरपुर बस स्टेशन समेत कई अन्य कार्यालयों को सैनिटाइज किया। इसके अलावा भीटी, जलालपुर, टांडा व आलापुर में वृहद पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चला। इस दौरान आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे समय-समय पर न सिर्फ खुद, बल्कि घर को भी सैनिटाइज करते रहें। जागरूकता के आधार पर ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
- अम्बेडकर नगर