रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *गेहूं किसानों पीसीएफ के 48 क्रय केंद्रों पर भी खरीद का कार्य हुआ प्रारंभ,डेढ़ करोड़ रुपये की राशि कराई गई उपलब्ध*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*गेहूं किसानों पीसीएफ के 48 क्रय केंद्रों पर भी खरीद का कार्य हुआ प्रारंभ,डेढ़ करोड़ रुपये की राशि कराई गई उपलब्ध*
अंबेडकरनगर। गेहूं किसानों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें उपज की बिक्री के लिए इधर-उधर नहीं दौड़ना पड़ेगा। दरअसल पीसीएफ को गत दिवस ही डेढ़ करोड़ रुपये शासन से उपलब्धo कराए गए हैं। ऐसे में पीसीएफ के 48 क्रय केंद्रों पर भी खरीद का कार्य प्रारंभ हो गया है। पीसीएफ के केंद्रों पर खरीदारी प्रारंभ होने के साथ ही अब जिले में गेहूं खरीद के कार्य में तेजी आने की संभावना है। खाद्य एवं विपणन विभाग के अनुसार अब तक 1408 किसानों से 6314 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह खरीद 65 केंद्रों की तुलना में 61 केंद्रों पर हुई है। 4 केंद्रों पर अब तक खरीद का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।गेहूं किसानों को उपज की बिक्री करने के लिए अब केंद्रों तक बार-बार दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। न सिर्फ सुचारु रूप से उनकी उपज की खरीद हो सकेगी, बल्कि भुगतान भी समय पर हो सकेगा। दरअसल बीते दिनों ही पीसीएफ को भुगतान के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की राशि शासन से उपलब्ध हुई है।पीसीएफ को भुगतान के लिए जो राशि अप्रैल की शुरुआत में मिली थी, उससे बोरा व अन्य जरूरी सामग्री खरीद लिए जाने के चलते राशि समाप्त हो गई थी, जिससे पीसीएफ के 48 केंद्रों पर खरीद का कार्य पूरी तरह ठप हो गया था। नतीजा यह हुआ कि संबंधित केंद्र पर किसान उपज लेकर पहुंचते थे, लेकिन धन न होने के चलते उनकी उपज की खरीद नहीं हो पा रही थी। अब जबकि पीसीएफ को भुगतान के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो गई है, तो ऐसे में अब खरीद कार्य में तेजी आने की संभावना है। जिले में बीती एक अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य प्रारंभ हुआ था। किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 4 एजेंसियों के कुल 65 केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमें पीसीएफ के सर्वाधिक 48 केंद्र, जबकि भारतीय खाद्य निगम के 1, मंडी समिति के 1 व खाद्य विभाग के 15 केंद्र शामिल रहे। खाद्य एवं विपणन विभाग के अनुसार अब तक जिले में 61 केंद्रों पर 1408 किसानों का 6348 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। आने वाले समय में इसमें तेजी आने की संभावना है। उधर, खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गत दिनों ही पीसीएफ को डेढ़ करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। ऐसे में गेहूं की खरीद में तेजी आएगी। बताया कि सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उपज की बिक्री करने के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिन 4 केंद्रों पर अब तक खरीद नहीं शुरू हो सकी है, वहां किसान उपज की बिक्री के लिए नहीं पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here