रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*परिवहन विभाग सैकड़ो वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की कर रहा तैयारी*
अंबेडकरनगर।परिवहन विभाग ऐसे पांच सैकड़ा वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है जिनकी ओर अभी तक जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर अधिग्रहण आदेश नहीं प्राप्त किया गया है। एआरटीओ बीडी मिश्र ने कहा कि अधिग्रहण आदेश न प्राप्त कर लेने वाले तथा 26 अप्रैल को चालक के वाहन हवाई पट्टी पर न पहुंचाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल पंचायत चुनाव के लिए जनपद में पंजीकृत बस, मिनी बस, स्कूल बस, ट्रक, मिनी ट्रक, जीप, टैक्सी, प्राइवेट जीप बोलेरो स्कॉर्पियो इनोवा का जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन की ओर से अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन कर्मचारियों को मतदेय स्थल तक ले जाने के लिए और निर्वाचन समाप्ति के उपरांत वापस लाने के लिए किया गया है। अधिग्रहण बस व मिनी बस 181, स्कूल बस व मिनीबस 651, ट्रक 219, मिनी ट्रक 206, डिलीवरी वैन 90, जीप टैक्सी 1506, प्राइवेट जीप 1527 कुल 4360 वाहनों का किया गया है। सभी वाहनों को 26 जुलाई को हवाई पट्टी पर पहुंचना है। एआरटीओ बीडी मिश्र ने पहले ही आदेश दिया था कि जिन वाहन स्वामियों को अभी तक अधिग्रहण आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, वे एआरटीओ कार्यालय में आकर अधिग्रहण आदेश प्राप्त कर लें और नियत समय तथा स्थान पर वाहन उपलब्ध कराएं। चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन स्वामी अधिग्रहण आदेश लेने से इनकार करता है अथवा निर्धारित स्थान पर वाहन प्रस्तुत नहीं करता है तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश राज अधिनियम, उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत अधिनियम तथा जिला पंचायत अधिनियम सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल शुक्रवार तक पांच सैकड़ा से अधिक ने अधिग्रहण आदेश नहीं लिया था। इसके चलते अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। एआरटीओ बीडी मिश्र ने बताया कि आज अधिग्रहण आदेश न लेने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर