रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फलों की दाम में बढ़ोतरी*
अंबेडकरनगर।कोरोना संक्रमण के इस दौर में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फलों की मांग क्या बढ़ी, इसके कारोबारियों ने लोगों से लूट शुरू कर दी है। विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत माने जाने वाले नींबू और संतरे के दाम आसमान छूने लगे हैं। मंडियों में नींबू और संतरा 130 रुपये किलो तक बिक रहा है तो सेब और केला व अंगूर की कीमतें भी डेढ़ से दो गुना बढ़ गईं हैं। फुटकर में तो इनके भाव सुनकर ही आम व्यक्ति को पसीना आ रहा है। लोगों से लूख-खसोट पर रोक लगाने को जिम्मेदार भी मौन साध रखे हैं।कोरोना ने नींबू और संतरे की कीमतें बढ़ा दी हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन दोनों फलों का पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार उत्पादन कम हुआ है। अचानक कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो इन फलों की मांग भी बढ़ गई।इन दामों में बिक रहे फल :बाजार में नींबू की कीमत 120 रुपये से 130 रुपये तक है। वहीं, नींबू 10 रुपये प्रति नग फुटकर में बिक रहा है। यही हाल संतरा का है। थोक में 115 रुपये से 130 रुपये में है। फुटकर में 140 रुपये प्रति किलो तक बिक्री हो रही है। इधर नवरात्र के कारण सेब, अंगूर और केला के दाम भी बढ़ गए। फुटकर बाजार में अंगूर 60 रुपये से लेकर 80 रुपये तक में है। थोक में करीब 18 किलो की पेटी 11 सौ रुपये की है।फल व सब्जी व्यवसायी शिवकुमार सोनकर, सोनू सोनकर आदि ने बताया कि फलों की आवक भी कम हुई है लेकिन इस समय मांग बढ़ी है। पहले की अपेक्षा संतरा, नींबू की बिक्री में दो गुना की खपत हो रही है। फलों की जमाखोरी नहीं हो रही है।बाजार में फलों के बढ़े दाम : सेब 180 रुपये प्रति किग्रा, अनार 150 रुपये, संतरा 130 रुपये, अंगूर 100 से 120 रुपये, केला 70 रुपये दर्जन, कीवी 40 रुपये प्रति नग, नींबू 10 रुपये में एक।मंडी निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि मंडी में आढ़तियों की रोज जांच करें, ताकि किसी भी फल व सब्जी का जमाखोरी न हो सके। जमाखोरी की कहीं से भी शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर