रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जनपद में दिन प्रतिदिन कोरोना को लेकर स्थितियां बिगडती चली जा रही*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जनपद में दिन प्रतिदिन कोरोना को लेकर स्थितियां बिगडती चली जा रही*
अम्बेडकरनगर । जिले में वायरस का प्रकोप इस बार बहुत ही उग्र रूप लेता हुआ दिखाई पड़ रहा है।बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमराती हुई प्रतीत हो रही हैं। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी व कर्मचारी रात दिन काम।कर रहे हैं । मरीजों को कैसे राहत मिले, इसके लिए अपनी जान की परवाह न कर उनका इलाज कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की आपात कालीन इकाई में अफरा तफरी का माहौल रहा। सांस फूलने की परेशानी के साथ पहुंच रहे मरीज व उनके तीमारदार जान बचाने की गुहार लगाते देखे गए। मौके पर मौजूदचिकित्सक उन्हें भरसक सात्वना दे रहे थे कि वह धैर्य रखें। इस हालात को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसेलोगो मे अब महामारी का ख़ौफ़ घर कर रहा है। आपातकालीन इकाई में भर्ती ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया था । उन्हें टांडा में बने level- 2 के अस्पताल में रेफर किए जाने की व्यवस्था मेंअस्पताल प्रशासन लगा हुआ थाक्योंकि बिना उन्हें रेफर किए नए मरीजों के लिए बेड ही उपलब्ध नहीं था । गंभीर रूप से बीमार लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाना था लेकिन वहां पर बेड के लिए कम से कम3 घंटे इंतजार करने को कहा जा रहा था। यह 3 घंटे का समय मरीज व उनके परिजनों के लिए पहाड़ का समय दिखाई पड़ रहा था । इन सबके बीच जिला अस्पताल से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक के अधिकारी व्यवस्था करने में लगे रहे। जिंदगी को बचानेकी जद्दोजहद कैसी होती है यह इस समय महामारी के दौर में देखने को मिल कर मिल रहा है। बताया जाता हैकि जिला अस्पताल से level-2 के अस्पताल टांडा को रेफर किए गए एक मरीज की वहां पहुंचते पहुंचते हीमौत हो गई। दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही स्थिति के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से नहीं चूक रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here