रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लॉकडाउन के डर से जिलें में लौटेंगे ज्यादा से ज्यादा मजदूर,हर प्रवासी की जांच करेगा प्रशासन*
अम्बेडकरनगर।प्रवासी मजदूर सालभर पहले कोरोना महामारी के कारण झेली गई जलालत व परेशानी भूले नहीं हैं।कई राज्यों में तो उनके नियोक्ताओं ने ही उन्हें अपने घर लौट जाने को कह दिया है। दिल्ली समेत कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगने के बाद एक बार फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। इस बीच अन्य राज्यों से करीब लाखों की संख्या से प्रवासी मजदूरों के जनपद में पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। मजदूरों की संख्या को देखते हुए शासन प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।दिल्ली ,मुंबई में लाके डाउन के एलान के बाद प्रवासियों के आगमन की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते जिला प्रशासन उचित व्यवस्था करने में लग गया है ।जिला मुख्यालय पर एकलव्य।स्टेडियम, रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय में आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग जांच और संदिग्ध मिलने पर उनकी जांच रिपोर्ट आने तक क्वारेन्टीन किए जाने पुख्ता व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके गुप्ता ने बताया कि कुल 9 टीमें गठित की गई है जो दो दो शिफ्ट, तीन तीन शिफ्ट में बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग और जांच करेंगे। जांच बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर