रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *लगातार कहर बरपा रहा है कोरोना, चार लोगों की मौत की पुष्टि*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लगातार कहर बरपा रहा है कोरोना, चार लोगों की मौत की पुष्टि*
अम्बेडकरनगर।जिले में कोरोना ने इस प्रकार से अपनी पकड़ बना ली है कि आज उसने अपने चपेट में कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया।आपको बताते चले महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज (कोविड हास्पिटल) में शनिवार की रात्रि व रविवार को दोपहर 11 बजे तक चार पीड़ितों की मृत्यु हो गयी। एक मृतक के प्रमाणपत्र में कुछ कमी रहने के कारण शव लेकर गये वाहन व कर्मचारियों को परिजनों ने बंधक बना लिया गया, जिससे मेडिकल कालेज में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर स्वास्थ्य कर्मियों को परिजनों ने रिहा किया। रविवार को पूर्व मंत्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी का सीटी स्कैन किया गया।महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज वर्तमान समय में 300 बेड के कोरोना हास्पिटल के रूप में कार्य कर रहा है। शनिवार की रात्रि व रविवार को दोपहर 11 बजे तक चार कोरोना रोगियों आशा देवी पाठक, राम विनय यादव, भगवान तिवारी व सुरेंद्र सिंह की मौत हो गयी। 41 कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। रविवार को संक्रमण की आशंका के कारण पूर्व मंत्री एवं विधायक लालजी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा व जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने सीटी स्कैन करवाया।मेडिकल कालेज में एक सप्ताह से कोरोना रोगी के रूप में भर्ती थाना महरुआ के किशुनीपुर सरखनी निवासी टीएनपीजी कालेज टांडा के प्राचार्य डा. रमेश पाठक के छोटे भाई राजमणि पाठक की पत्नी आशा देवी पाठक (39) की रविवार सुबह 9 बजे मृत्यु हो गयी। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा शव को एकदम पैक कर रिपोर्ट बनाकर मेडिकल कालेज के शव वाहन से उनके आवास पर भेजवा दिया गया। शव के माधव तालाब पहुंचने पर परिजन मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर यह आरोप लगाते हुए दाह संस्कार करने से इंकार करते हुए शव वाहन के कर्मचारियों को बंधक बना लिया कि मेडिकल कालेज मृत्यु के कारण को सही नहीं दिखा रहा है।कर्मचारियों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही मेडिकल कालेज में खलबली मच गयी और प्रधानाचार्य डा. संदीप कौशिक द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर बंधक कर्मचारियों को
परिजनों ने छोड़ा।प्रधानाचार्य डा. संदीप कौशिक ने बताया कि आशा देवी पाठक की मृत्यु रिपोर्ट को लेकर परिजनों में संशय था, उसे दूर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here