रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पांचवें दिन स्कंदमाता का भक्तों ने किया दर्शन-पूजन*
अम्बेडकरनगर।वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का पूजन-अर्चन भक्तों ने किया। इस दौरान मंदिरों में सुरक्षा की चौकस व्यवस्था रही। कोरोना नियमों का पालन करते हुए अलसुबह से ही जनपदवासियों ने माता की पूजा की। मंदिरों में पिछले साल की अपेक्षा इस बार कोरोना के चलते भीड़ कम जुट रही है। भक्तों के जयकारे व बज रहे घंटे आदि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।मंदिरों व घरों में बज रहे मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर गीतों से समूचा माहौल इस दौरान भक्तिमय हो गया। पूजा-अर्चन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का मुख्य रूप से पालन किया गया। न सिर्फ श्रद्धालुओं ने मास्क लगा रखा था, बल्कि मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व खुद को सैनिटाइज भी किया।नवरात्र पर्व जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा, वैसे-वैसे पर्व का उल्लास भी चारों ओर दिखने लगा है। मंदिरों से लेकर घरों तक पूजन-अर्चन का दौर तेज हो गया है। ऐसे में समूचा माहौल भक्तिमय हो गया है। सुबह से ही मंदिरों व घरों में
पूजन-अर्चन का जो दौर शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान सुबह-शाम होने वाली मंदिरों में आरती में भी श्रद्धालुओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए भागीदारी की।मंदिरों में बज रहे मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर गीतों से समूचा माहौल इस दौरान पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्था भी की गई थी। उन्हीं श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा था,
जिन्होंने मास्क लगा रखा था। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान शासन द्वारा जारीगाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। 5 श्रद्धालुओं को ही एक बार में मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा स्थित गायत्री मंदिर के पुजारी विद्यासागर पांडेय ने कहा कि मंदिर मेंपूजा-अर्चना कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है। बताया कि अंतिम दिन ना सिर्फ विशेष यज्ञ, बल्कि भंडारे का भीआयोजन होगा। बताया कि मौजूदा समय में प्रतिदिन सुबह-शाम आरती हो रही है हालांकि इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य ही भागीदारी कर रहे हैं। उधर, काली मंदिर के पुजारी अवधेश दास ने बताया कि मंदिर में पूजन-अर्चन का दौर सुचार रूप से चल रहा हैसुबह-शाम आरती का भी आयोजन होता है। इसमें 5 लोग से ज्यादा भागीदारी नहीं करते।इसके अलावा टांडा, जलालपुर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में भी विशेष पूजन-अर्चन का कार्य तेज हो गया है। अकबरपुर नगर के तहसील तिराहे के निकट स्थित गायत्री मंदिर, नगर पालिका परिषद के निकट स्थित दुर्गा मंदिर पटेल नगर चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर, नई सड़क स्थित काली मंदिर व कलेक्ट्रेट के निकट स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद मंदिर को सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया प्रतिदिन की जा रही है।
- अम्बेडकर नगर