रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*दहेज लोभी पति द्वारा विवाहिता युवती की मौत के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
अंबेडकरनगर। बीते सोमवार की सुबह हुई विवाहित युवती की मौत के मामले में बसखारी पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को उनके घर से
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही पीएम रिपोर्ट की बात करें तो पुलिस के द्वारा मौत का कारण हैंगिंग
बतायी जा रही है। बता दे बीते सोमवार की सुबह बसखारी थाना क्षेत्र के संदहा मजगवां गांव के बुढ़ियापुर
में स्थित अपने ही घर में एक विवाहित महिला ज्योति उम्र 26 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।जिस मामले में मृतका के पिता घेरवा मरौंचा निवासी कौशल कुमार श्रीवास्तव पुत्र लालबिहारी श्रीवास्तव के द्वारा मृतका की सास चंद्रावती देवी,ससुर श्रीनिवास, आलोक कुमार एवं छोटी ननद अंशिका को आरोपी बनाते हुए दहेज उत्पीड़न एवं अपनी बेटी ज्योति उर्फ संध्या की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बसखारी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। तत समय सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार आलापुर आलोक रंजन एवं थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया था। वही मौके से ही आरोपियों को पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने की भी बात सामने आई थी। फिलहाल बसखारी पुलिस के द्वारा आरोपी सास ससुर एवं पति को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का दावा किया जा रहा है,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में हुए पोस्टमार्टम
रिपोर्ट में हैंगिंग का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया कि घटनाक्रम से संबंधित तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही अन्य पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है।
- अम्बेडकर नगर