रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *आज से नवरात्र पर्व की हुई शुरुआत जिले में चहुंओर उल्लास का माहौल दिखा*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*आज से नवरात्र पर्व की हुई शुरुआत जिले में चहुंओर उल्लास का माहौल दिखा*
अंबेडकरनगर। वासंतिक नवरात्र पर्व का उल्लास सोमवार को ही जिले में चहुंओर दिखने लगा। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में सुबह से ही पर्व से संबंधित सामग्रियों की खरीदारी का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। इस बीच सोमवार देर शाम अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहे के निकट स्थित गायत्री मंदिर में विधिविधान पूर्वक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना कर दी गई।इसके अलावा अन्य मंदिरों में जहां मंगलवार को सुबह कलश की स्थापना कर विशेष पूजन-अर्चन होगा। इसके अलावा नौ दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं की ओर से भी मंगलवार को ही घरों में ही कलश की स्थापना की जाएगी। इस बीच जिले में लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने की भी व्यवस्था मंदिरों में पूरी कर ली गई।13 अप्रैल से नवरात्र पर्व की शुरुआत हो रही है। इसे लेकर सोमवार को ही जिले में चहुंओर उल्लास का माहौल दिखा। नौ दिन का व्रत रखने वालों ने संबंधित बाजारों में पहुंचकर पर्व से संबंधित सामग्रियों की खरीदारी की। सुबह से ही जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पर्व से संबंधित सामानों की खरीदारी का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। इससे बाजारों में दिनभर रौनक रही। बड़ी संख्या में खरीदारों के पहुंचने से दुकानदारों के भी चेहरे खिल उठे। शहजादपुर में कलश की बिक्री करने वाले संदीप ने कहा कि मिट्टी के कलश के साथ ही पीतल व तांबे के कलश की बिक्री हो रही है। 50 रुपये से 200 रुपये तक कलश बिक रहे हैं। दुकानदार रमेश ने कहा कि चुनरी समेत पूजन-अर्चन से संबंधित सामग्रियों की खरीदारी लोग खूब कर रहे हैं। उधर, पर्व को लेकर मंदिरों में भी सफाई का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया। जिला मुख्यालय स्थित गायत्री मंदिर, नगर पालिका परिषद के निकट स्थित दुर्गा मंदिर, नई सड़क स्थित काली मंदिर, बस स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर, शहजादपुर पंडाटोला स्थित काली मंदिर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में पर्व को लेकर जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। इस बीच अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहे के निकट स्थित गायत्री मंदिर में सोमवार देर शाम विधिविधान पूर्वक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना कर दी गई। पुजारी विद्यासागर पांडेय ने बताया कि सोमवार देर शाम ही कलश स्थापना के साथ ही पूजन-अर्चन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में पूजन-अर्चन को लेकर शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने की समुचित व्यवस्था भी मंदिरों में कर ली गई है। गायत्री मंदिर के पुजारी विद्यासागर पांडेय ने बताया कि कोरोना को देखते हुए मंदिर के मुख्य गेट पर ही सैनिटाइज की व्यवस्था रहेगी। शासन की गाइडलाइन के अनुसार एक बार में मात्र पांच श्रद्धालुओं को ही मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए प्रवेश करने दिया जाएगा। मास्क की अनिवार्यता भी सुनिश्चित की जाएगी। काली मंदिर के पुजारी अवधेश दास ने कहा कि गाइडलाइन का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बगैर मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here