रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष संपन कराए जाने हेतु कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में प्रशिक्षण कराया गया*
अंबेडकरनगर 12 अप्रैल 2021l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवं निष्पक्ष संपन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 12 अप्रैल को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पीठासीन अधिकारी ,प्रथम मतदान अधिकारी ,द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में प्रशिक्षण कराया गयाl इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन मौके पर उपस्थित होकर सभी क्रियाकलापों से अवगत हुए l
अवगत कराना है कि पंचायत चुनाव 2021 हेतु कुल 902 ग्राम पंचायतों के 944 मतदान केंद्रों पर कुल 2754 बूथ बनाए गए हैं l इस हेतु कुल वर्किंग निर्वाचन अधिकारी 10, सहायक निर्वाचन अधिकारी 215, आरक्षित निर्वाचन अधिकारी 5, आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी 17 को तैनात किया गया है l वहीं पीठासीन अधिकारी 3033, आरक्षित पीठासीन अधिकारी 279 ,प्रथम मतदान
अधिकारी 3033 ,आरक्षित प्रथम मतदान अधिकारी 272, द्वितीय मतदान अधिकारी 3033, आरक्षित द्वितीय मतदान अधिकारी 272 ,तृतीय मतदान अधिकारी 3033, आरक्षित तृतीय मतदान अधिकारी 463 लगाए गएlपीठासीन अधिकारी/ प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी आज दिनांक 12 अप्रैल से तीन पालियों में 17 अप्रैल 2021 तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे l जिलाधिकारी ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों का प्राथमिकता से अवलोकन कर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें l साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करने एवं नियमित मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और साबुन/ सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दिएl उन्होंने कहा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता क्षमा नहीं होगी lइस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे l
- अम्बेडकर नगर