रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*सड़क हादसे में मासूम की मौत के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग को किया जाम,यातायात बाधित*
अम्बेडकरनगर। बीते दिनों में घर के बाहर लघुशंका के लिए निकले एक मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।हादसे में मासूम की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम खत्म कराया। लगभग 1 घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने से वाहनों की कतार लग गई।मामला जिले के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत मंसूरगंज गांव का है। जहां शुक्रवार की भोर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गांव निवासी मासूम गोलू पुत्र मनोज मांझी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी ग्रामीणों का आरोप था कि सूचना के बाद डायल 112 पुलिस काफी विलंब से पहुंची जिससे ट्रक चालक भागने में सफल रहा। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने नरियांव-बिड़हर मुख्य मार्ग जाम कर दिया जाम लगने से वाहनों की कतार लगी हुई थी।सूचना पर थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को
समझाने बुझाने का प्रयास किया।बाद में एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल मौके पर पहुंचकर जाम खत्म कराया।