रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जे की तैयारी में जुटी बसपा को लगा करारा झटका शोभावती वर्मा ने चुनाव लड़ने से किया इंकार*
अंबेडकरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जे की तैयारी में जुटी बसपा को करारा झटका लगा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व टांडा मध्य द्वितीय से प्रत्याशी रहीं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्हें बीते दिनों ही पार्टी ने टिकट दिया था। हालांकि उनके तमाम निकटवर्ती सदस्यों की बजाय अन्य लोगों को टिकट में प्राथमिकता दे दी जा रही थी। चर्चा यह भी है कि सदस्य पद के टिकट वितरण को लेकर बीते दिनों कतिपय लेनदेन का एक आडियो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि इन्हीं सब परिस्थितियों के बीच टिकट देने को लेकर पार्टी में चली आ रही गुटबाजी के चलते ही शोभावती ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जे की जंग में चुनाव से पहले ही बसपा को तगड़ा झटका लगा है। बीते दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थीं। चुनाव से पहले ही लालजी वर्मा ने इसके लिए गोटियां बिछानी शुरू कर दी थीं। इसे देखते हुए ही शोभावती ने टांडा मध्य द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट मांगा था।संगठन व जिम्मेदारों ने उन्हें तो टिकट दे दिया, लेकिन उनके तमाम नजदीकियों के टिकट काट दिए गए, जिसके बूते लालजी वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत की गणित बिठा रखी थी। बसपा ने हालांकि अभी दो तिहाई सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं, लेकिन अन्य सीटों पर दूसरे लोगों को प्राथमिकता मिलने की खबर आम हो गई थी। शोभावती की दावेदारी के बीच ही एक बड़े होटल व्यवसायी के परिवार की महिला को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी टिकट थमा दिया गया।इन्हीं सब परिस्थितियों के बीच शोभावती वर्मा ने बुधवार को जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। इससें बसपा की गुटबाजी भी उभरकर सामने आ गई।