रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मतदाताओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल ,शौचालय, छाया, रैम आदि की प्रत्येक बूथ पर समुचित व्यवस्था हो—–जिलाधिकारी अंबेडकरनगर*
अंबेडकरनगर 30 मार्च 2021।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में समस्त प्रभारी अधिकारियों , समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।उन्होंने एक एक व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूप से निर्देश दिए। मतदाताओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल ,शौचालय, छाया, रैम आदि की प्रत्येक बूथ पर समुचित उपलब्धता हेतु समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए ।मतदाता सूचियों की वर्किंग कॉपी बनाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किए। मतदान केंद्रों के संवेदनशीलता के संबंध में महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि एक बार पुनः समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी निरीक्षण कर ले तथा संशोधित सूचना उपलब्ध कराएं। कम्युनिकेशन प्लान में उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराया जाए ।प्रत्येक कार्मिक से मतदान पेटियों के खोलने बंद करने के अभ्यास भी कराया जाए ।निर्वाचन की तैयारी के संबंध में एक-एक बिंदु पर बृहद रूप से निर्देश दिए गए।इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद्र द्विवेदी ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर