रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज सभी विकास खंडों में मतपेटिकाओं को भेजे जाने का कार्य प्रारंभ*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज सभी विकास खंडों में मतपेटिकाओं को भेजे जाने का कार्य प्रारंभ*

अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार से सभी विकास खंडों में मतपेटिकाओं को भेजे जाने का कार्य प्रारंभ हो गया। लगभग सात हजार मत पेटिकाएं सभी नौ ब्लॉकों में भेजी जाएंगी। बुधवार को तीन ब्लॉकों में मत पेटिकाएं पहुंच भी गईं। अन्य ब्लॉकों में यह कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया जाएगा। उधर सभी खंड विकास अधिकारियों को मत पेटिकाओं के समुचित देखभाल व सुरक्षित ढंग से रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज कर रखी हैं। बीते दिनों एक तरफ 72 लाख से अधिक बैलेट पेपर जिले में पहुंच गए, वहीं बीते 20 मार्च को आरक्षण की अनंतिम सूची भी जारी कर दी गई। आरक्षण को लेकर आपत्तियों के दाखिल होने का दौर पूरा होने के बाद अब अंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन 26 मार्च को होना है। अब जबकि कभी भी पंचायत चुनाव के तिथि की घोषणा हो सकती है, तो इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों को और गति पकड़ा दी है। बुधवार को ही निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती के साथ ही ब्लॉकों में मतपेटिकाओं को भेजने का दौर भी शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन के दिशा निर्देश पर मत पेटिकाएं जिला मुख्यालय स्थित स्टोर से निकलकर ब्लॉकों को रवाना की गईं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी डा. महेशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि बुधवार से सभी विकास खंडों में मतपेटिकाओं को भेजे जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधवार को जहांगीरगंज, भीटी व कटेहरी विकास खंड में मतपेटिकाओं को भेज दिया गया है। शेष विकास खंडों में गुरुवार को मतपेटिकाएं भेज दी जाएंगी। कुल 6 हजार 885 मत पेटिकाएं ब्लॉकों में भेजी जानी हैं। तीन ब्लॉकों में इसे भेज दिया गया है। छह अन्य ब्लॉकों में भी मत पेटिकाओं को भेजने का कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया जाएगा।
सुरक्षित ढंग से रखी जाएंगी मतपेटिकाएं
संबंधित विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मतपेटिकाओं के समुचित रखरखाव व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मत पेटिकाओं को सुरक्षित ढंग से रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleरमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *आगामी होली पर्व के दिन 29 मार्च को जिले में शराब की सभी तरह की दुकानें पूरी तरह रहेंगी बंद*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here